Home

"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" एक भारतीय सामाजिक योजना है जो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है ताकि भारतीय समाज में लैंगिक असंतुलन और लड़की के खिलाफ भेदभाव को हल किया जा सके। यह योजना 22 जनवरी को प्रधान मंत्री द्वारा 2015 में हरियाणा के पानीपत में शुरू की गई थी। यह योजना समाज में लड़कियों के महत्व के बारे में जागरूक है। महिला भेदभाव को पूरी तरह से हटाने के द्वारा लड़की के जीवन को बचाने के लिए आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए है लोगों को अपनी बेटी के जन्म का जश्न मनाने और उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ शिक्षित करना चाहिए !

देश के हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है । यदि एक समाज के रूप में हम इस समस्या के प्रति संवेदनशील नहीं होंगे, जागरूक नहीं होंगे, तो हम अपनी ही नहीं, आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक भयंकर संकट को निमंत्रण देंगे | इसलिए यह आवश्यक है कि एक नागरिक के रूप में हम सचेत रहे | कहीं पर भी कन्या भ्रूण हत्या हो रही हो तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें | लोगों को इस बारे में सजग करे | हमारा समाज अबोध बालिकाओं की हत्या का पाप और नहीं झेल सकता |